स्पीकर ने सांसदों से कहा कि सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने बुधवार को सदन में पर्चे फाड़े जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो जिम्मेदार सांसदों पर कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल हंगामे की वजह से संसद की कार्रवाई 11.30 तक स्थगित कर दी गई। इधर राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
संसद का समय अब बर्बाद न करे सरकार : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सदन में किसान, महंगाई और पेगासस की बात होनी चाहिए और समय बर्बाद नही किया जाना चाहिए। राहुल ने ट्वीट किया 'हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।'