Parliament security breach : संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले 4 आरोपियों को पटियाला कोर्ट 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रिमांड को बढ़ाया जा सकता है। संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ UAPA की धाराओं और IPC सेक्शन 120B, 452के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस ने रात भर पूछताछ की है।
वकीलों ने मांगी 15 दिन की रिमांड : मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट से कहा कि कैन को महाराष्ट्र से खरीदा गया था। आरोपी अलग-अलग स्थानों से हैं। ऐसे में आरोपियों को लखनऊ, गुरुग्राम और मैसूर से लेकर कई जगहों पर लेकर जाना है। आरोपियों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है, इसलिए 15 दिन की रिमांड दी जाए।
1 आरोपी अभी भी फरार : पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 6 लोग शामिल हैं जिनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है। एक शख्स ललित झा अभी फरार है। ये सभी लोग विक्की शर्मा नाम के शख्स के घर में रुके हुए थे। विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। संसद के अंदर से पकड़े गए दोनों शख्स की पहचान पहचान मनोरंजन और सागर के रूप में हुई है। संसद भवन के बाहर से जिन 2 लोगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान नीलम और अमोल के रूप में हुई है।