पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्‍ता, जानिए कितने घटे दाम

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (11:17 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज पेट्रोल और डीजल के दामों में अलग-अलग शहरों में 40 से 45 पैसे की कटौती हुई।


खबरों के मुता‍बिक, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर कटौती हुई। दिल्ली में पेट्रोल का भाव घटकर 75.57 रुपए प्रति लीटर हो गया, वहीं डीजल का भाव 70.56 रुपए लीटर हो गया। इस तरह पेट्रोल का भाव 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, वहीं डीजल का भाव करीब 3 महीने के निचले स्तर पर है।

मुंबई में पेट्रोल का भाव 40 पैसे घटकर 81.10 रुपए प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल का भाव 43 पैसे प्रति लीटर घटकर 73.91 रुपए हो गया। इसी तरह चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 78.46 रुपए और कोलकाता में 77.53 रुपए हो गई। वहीं दूसरी ओर चेन्नई में डीजल की कीमत 74.99 रुपए और कोलकाता में 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी