नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को शनिवार को एक और झटका लगा। पेट्रोल-डीजल के दामों में 9 अक्टूबर भी को लगातार 5वें दिन वृद्धि की गई। ताजा वृद्धि के बाद मुंबई में डीजल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
ऑइल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 103.54 रुपए से बढ़कर 103.84 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 92.12 रुपए से 92.47 रुपए प्रति लीटर हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।
4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.84 व डीजल 92.47, मुंबई में पेट्रोल 109.83 व डीजल 100.29, कोलकाता में पेट्रोल 104.52 व डीजल 95.58 व चेन्नई में पेट्रोल 101.27 व डीजल 96.93 रुपए प्रति लीटर रहा। आज को मिलाकर पिछले 5 दिनों की लगातार बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल करीब डेढ़ रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।