कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 79.10 रुपए और डीजल का 70.40 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में दोनों ही ईंधन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा महंगे हैं। यहां पेट्रोल 84.26 रुपए और डीजल 72.24 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में दाम क्रमशः 79.33 रुपए और 71.62 रुपए प्रति लीटर है।