फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 6 दिन में कितने बढ़े दाम
शुक्रवार, 12 जून 2020 (09:17 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठे दिन शुक्रवार को प्रति लीटर 57 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 59 पैसे की वृद्धि हुई। राजधानी में 6 दिन में पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 3.31 रुपए बढ़ गए है जबकि डीजल के मूल्य में 3.42 रुपए की वृद्धि हुई है।
सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 74 रुपए से बढ़कर 74 रुपये 57 पैसे जबकि डीजल की कीमत 72 रुपये 22 पैसे से बढ़कर 72 रुपए 81 पैसे हो गई है।
देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है और स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। (भाषा)