दूसरी तरफ मामले में पुलिस की धरपकड़ चल रही है। रविवार को 5 और आरोपियों की गिरफ्तार किया गया। कानपुर हिंसा में अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 36 लोगों को नामजद किया गया है। ATS को भी जांच में शामिल किया गया है। कानपुर हिंसा में अब तक गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।
इस बीच, कानपुर हिंसा की जांच के लिए SIT गठित की गई है। पुलिस उपायुक्त संजीव त्यागी SIT की निगरानी करेंगे, जबकि जांच में ATS को भी शामिल किया गया है। वहीं कानपुर हिंसा की जांच PFI के एंगल से भी की जा रही है।