कानपुर हिंसा में खुलासा... हिंसा फैलाने के लिए बोतल में भरकर लाया गया था पेट्रोल, अब PFI के एंगल से भी जांच

सोमवार, 6 जून 2022 (08:53 IST)
कानपुर हिंसा मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कानपुर में हिंसा फैलाने के लिए एक आरोपी बोतल में पेट्रोल भरकर लाया था। यह तस्वीरें सीसीटीवी फूटेज में सामने आई हैं।

दूसरी तरफ मामले में पुलिस की धरपकड़ चल रही है। रविवार को 5 और आरोपियों की गिरफ्तार किया गया। कानपुर हिंसा में अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 36 लोगों को नामजद किया गया है। ATS को भी जांच में शामिल किया गया है। कानपुर हिंसा में अब तक गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

इस बीच, कानपुर हिंसा की जांच के लिए SIT गठित की गई है। पुलिस उपायुक्त संजीव त्यागी SIT की निगरानी करेंगे, जबकि जांच में ATS को भी शामिल किया गया है। वहीं कानपुर हिंसा की जांच PFI के एंगल से भी की जा रही है।

रविवार को पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारियों के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या अब तक 29 हो गई है, जबकि 100 से अधिक आरोपियों की पहचान हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी