नई दिल्ली। वैज्ञानिकों को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर (Pfizer) और जर्मन बायोटेक कंपनी बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 (Covod-19) का टीका नोवेल कोरोनावायरस (Coronavirus) के उस नए स्वरूप से बचा सकता है, जो ब्रिटेन में सामने आया है और जिसके मामले भारत समेत दुनिया के अनेक हिस्सों में मिले हैं।