Pfizer का टीका बचा सकता है Coronavirus के नए स्ट्रेन से

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (22:14 IST)
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर (Pfizer) और जर्मन बायोटेक कंपनी बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 (Covod-19) का टीका नोवेल कोरोनावायरस (Coronavirus) के उस नए स्वरूप से बचा सकता है, जो ब्रिटेन में सामने आया है और जिसके मामले भारत समेत दुनिया के अनेक हिस्सों में मिले हैं।
ALSO READ: ‍‍विवादों में घिरीं प्रियंका चोपड़ा, Lockdown नियमों के उल्लंघन से किया इंकार
अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय की मेडिकल शाखा के वैज्ञानिकों ने फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के रक्त में सीरम की कोरोना वायरस के नए स्वरूप को समाप्त करने की क्षमता का परीक्षण किया।
ALSO READ: ...तो टीकाकरण के बीच होगा 6 सप्ताह का अंतराल
वैज्ञानिकों ने अध्ययन में कहा कि ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए सार्स-सीओवी-2 के तेजी से फैल रहे स्वरूपों में स्पाइक एन-501वाई होता है जो प्रमुख चिंता का विषय है।
ALSO READ: Corona इलाज में गठिया की दवा बन सकती है जीवन रक्षक
जब अनुसंधानकर्ताओं ने फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के सीरम की जांच की तो पता चला कि वे कोरोनावायरस के नए उत्परिवर्तित स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी