तनाव के बादल छंटे, पैंगोंग से पीछे हटते हुए भारत-चीन की सेनाएं और टैंक (फोटो)
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (14:01 IST)
नई दिल्ली। लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी विवाद का अंतत: कुछ हद तक समाधान हो गया है। यह विवाद उस समय और बढ़ गया था जब जून 2020 में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई थी। सेना की नॉर्दन कमांड ने सेनाओं के लौटने की तस्वीरें जारी की हैं।
दोनों ही देशों ने अपने सैनिकों और टैंकों को पीछे हटाने काम शुरू कर दिया है।
ताजा तस्वीरें पैंगोंग झील के आसपास की हैं, जिसमें टैंकों और सैनिकों की वापसी स्पष्ट नजर आ रही है।
लगभग 10 माह से दोनों देशों की सेनाओं एक-दूसरे आमने-सामने थीं।
पिछले साल जून में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था।
इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि 45 के लगभग चीन के सैनिक भी मारे गए थे। (फोटो सौजन्य : नॉर्दन कमांड, भारतीय सेना)