कुशीनगर हादसा : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए जांच के आदेश

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (11:04 IST)
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वाहन के मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए।
 
गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला, मैंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपए की सहायता दी जायेगी जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।'
 
गौरतलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी