पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का न्योता

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (13:31 IST)
अमृतसर। भारत-पाक संबंधों में तल्खी के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का न्योता भेजा गया है। 
 
दरअसल, इमरान को यह न्योता सरकारी तौर पर न होकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजा गया है। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जीएस लोंगोवाल ने बताया कि इमरान को नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। 
यह नगर कीर्तन गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भेजा गया है। यह आयोजन 25 जुलाई को होगा। लोंगोवाल ने बताया कि इस समारोह के लिए पाकिस्तानी पंजाब के मुख्‍यमंत्री और गवर्नर को भी न्योता भेजा गया है। 
 
निमंत्रण में कहा गया है कि जब यह 100 दिन का जुलूस शुरू हो, तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति श्री अमृतसर चाहता है कि आप यहां व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति रहें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी