अमेरिकी टेलीविजन शो के मेजबान डेविड लेटरमैंन द्वारा एक श्रृंखलाबद्ध सीरीज 'ईयर्स ऑफ लिविंग डेंजर्सली' में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि उन्हें (घरों को) बिजली चाहिए, जो उन्हें मुहैया कराई जानी चाहिए। उनकी (लोगों की) आकांक्षाएं पूरी की जानी चाहिए और यह हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन प्रकृति की कीमत पर नहीं।
उन्होंने कहा कि यदि विश्व मेरी तकनीक से मदद करे, हमें संसाधन मुहैया कराए तो मैं कोयले के स्थान पर स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को अपनाने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। मैं जब तक वह नहीं कर पाता मैं कुछ और के बारे में सोचूंगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को किया गया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और आज के विश्व में कोई भी देश पृथक नहीं रह सकता। पूरा विश्व एक-दूसरे पर निर्भर है। मोदी ने पर्यावरण के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि 'वर्तमान पीढ़ियों को उसके ट्रस्टी के तौर पर व्यवहार करना चाहिए।' (भाषा)