सम्मेलन का विषय है- 'युवा भारत, नया भारत- पुनरुत्थानकारी राष्ट्र : संकल्प से सिद्धि तक।' विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) और केन्द्र सरकार ने देशभर में 40 हजार से ज्यादा विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में इसे सीधे प्रसारित करने का सर्कुलर जारी किया है।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या और हड़बड़ी में वस्तु एवं सेवाकर लागू करने जैसे विषयों पर चर्चा से बचने के लिए पार्टी इस तरह के हथकंडे अपना रही है। यह कतई स्वीकार्य नहीं है।