मोदी ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नायडू ने दावा किया था कि वह मेरे वरिष्ठ हैं, लेकिन वह पाले बदलने और अपने ससुर (एनटी रामा राव) को धोखा देने में वरिष्ठ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नायडू ने आंध्र प्रदेश के सूर्योदय का वादा किया था लेकिन वह सिर्फ अपने पुत्र एन. लोकेश के उत्थान में लगे रहे।