पीएम मोदी ने आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल
शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (16:06 IST)
बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक आदिवासी महिला को मंच पर अपने हाथों से चप्पल पहनाई। मोदी को चप्पल पहनाते देख लोग हैरान रह गए।
पीएम ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला को कई सौगातें दी। उन्होंने 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत देश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया। मोदी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुका भी वितरित की।
चरणपादुका वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने हाथों से एक हितग्राही महिला रत्नी बाई को चरणपादुका पहनाई।