राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से है। शनिवार प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य की 93 सीट के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 5 दिसंबर को निर्धारित है। वहीं, 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था।
मोदी के जनसंपर्क का एक प्रमुख आकर्षण बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में उनका रोड शो था, जिसे भाजपा के सूत्रों ने देश में सबसे लंबा और सबसे बड़ा बताया। उन्होंने दावा किया कि यह लगभग 50 किलोमीटर का रोड शो था और शहर की 16 विधानसभा सीट और गांधीनगर की एक विधानसभा सीट से होकर गुजरा। शुक्रवार को भी उन्होंने एक रोड शो किया।