PM Modi news in hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को युवाओं नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। हमारी पहचान भी है - बिना पर्ची, बिना खर्ची। आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है। अब ये नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिक देवो भवः का मंत्र तो हमारी रगों में दौड़ना चाहिए, दिल-दिमाग में रहना चाहिए, हमारे व्यवहार में नजर आना चाहिए। मुझे पक्का विश्वास है कि ये युवा शक्ति पिछले 10 साल से देश की आगे बढ़ाने में मेरे साथ खड़ी है। अब आपको मौका मिला है, आपसे अपेक्षाएं ज्यादा हैं, आपकी जिम्मेदारी ज्यादा है। आप करके दिखाएंगे, ये मेरा विश्वास है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको (युवाओं को) भारत के अमृतकाल का सौभाग्य बनना है। आने वाले 20-25 साल आपके करियर के लिए तो महत्वपूर्ण है। लेकिन आप ऐसे कालखंड में हैं, जब देश के लिए भी 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये विकसित भारत के निर्माण के लिए अहम 25 वर्ष हैं। इसलिए, आपको अपने काम, अपने दायित्व, अपने लक्ष्यों को विकसित भारत के संकल्प के साथ आत्मसात करना है।
उन्होंने कहा कि विकास का जो ये महायज्ञ चल रहा है, गरीब कल्याण और रोजगार निर्माण का जो मिशन चल रहा है, आज से इसको आगे बढ़ाने का दायित्व आपका भी है। सरकार रुकावट नहीं बननी चाहिए, सरकार विकास की प्रोत्साहक बननी चाहिए। हर व्यक्ति के पास आगे बढ़ने का अवसर है, हाथ पकड़ने का काम हमारा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा देश दुनिया की तीसरी बड़ी economy बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये मेरे नौजवानों की मेहनत का कमाल है। बीते 11 वर्षों में हर सेक्टर में देश ने प्रगति की है। हाल में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) की एक रिपोर्ट आई है। इसमें कहा गया है कि बीते दशक में भारत के 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को वेलफेयर स्कीम्स के दायरे में लाया गया है और इन योजनाओं का फायदा सिर्फ वेलफेयर तक सीमित नहीं है, इससे बहुत बड़ी संख्या में नए रोजगार भी बने हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है - Employment Linked Incentive Scheme। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी, यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है, इस scheme से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी।
पीएम ने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। एक डेमोग्राफी, दूसरी डेमोक्रेसी। यानि सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र। युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है। हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिनरात जुटी है।