कोरोना काल में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार, अप्रूवल रेटिंग में नंबर-1

शुक्रवार, 18 जून 2021 (10:26 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। Global Approval Rating में पीएम मोदी नंबर 1 पर बने हुए हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन इस सूची में टॉप 5 में भी नहीं है।
 
अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' की तरफ से किए गए एक सर्वे के मुताबिक, स्वीकार्यता के मामले में पीएम मोदी अब भी विश्व के बाकी नेताओं की तुलना में नंबर वन हैं। 
 
सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। सर्वे में वह अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर बने हुए हैं।
 
पीएम मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।
 
कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी