प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज कुंभ पहुंचे और यहां उन्होंने संगम तट पर डुबकी भी लगाई। कुंभ में स्नान के बाद उन्होंने पूजा भी की। पूजा के बाद दुग्धाभिषेक कर उन्होंने गंगा आरती भी की।
इसके बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। पीएम मोदी यहां साधु-संतों से बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी यहां पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ आभार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 13 फरवरी को संगम में डुबकी लगाई थी। शाह ने संतों के साथ संगम तट पर गंगा में डुबकी लगाई थी। इसके बाद उन्होंने गंगा मइया को दूध और फूल चढ़ाया। इसके बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया था।