सूरत में पीएम मोदी बोले, तीसरी पारी में टॉप 3 इकोनॉमी में होगा भारत

रविवार, 17 दिसंबर 2023 (13:30 IST)
PM Modi in Surat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत को एयरपोर्ट टर्मिनल और डायमंड बुर्स की सौगात देते हुए कहा कि तीसरी पारी में भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल भारत के पक्ष में है। आज पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है। दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है। मेड इन इंडिया अब एक सशक्त ब्रांड बन चुका है। इसलिए मैं आप सभी से कहूंगा... संकल्प लीजिए और इसे सिद्ध कीजिए।
 
उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीते 10 वर्षों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर पहुंचा है। अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी में भारत, दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत को पहले सन सिटी के रूप में जाता जाता था। यहां के लोगों ने अपनी मेहनत से इसे डायमंड सिटी और सिल्क सिटी बनाया। अब यह लाखों युवाओं के ड्रीम सिटी बन गया है।
 
आजकल आप सभी 'मोदी की गारंटी' की चर्चा खूब सुनते होंगे। हाल के दिनों में जो चुनाव नतीजे आए, उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है। लेकिन सूरत के लोग तो 'मोदी की गारंटी' को बहुत पहले से जानते हैं। यहां के परिश्रमी लोगों ने 'मोदी की गारंटी' को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये 'सूरत डायमंड बुर्स' भी है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि ‘सूरत डायमंड बुर्स’ नए भारत और देश के संकल्प का प्रतीक है। सूरत का हीरा उद्योग आठ लाख लोगों को रोजगार दे रहा, नए ‘डायमंड बुर्स’ से और 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
 
उन्होंने कहा कि आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है और दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। मैं इस शानदार टर्मिनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सूरतवासियों को, गुजरात वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी