बागपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को 11 हजार करोड़ से बने ईस्टर्न पेरिफेरल वे की सौगात दी। लोगों को अब पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मोदी ने कहा कि आज यूपी, दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। ईस्टर्न पेरिफेरल वे पर 11 हजार करोड़ खर्च किए गए जबकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब तक साढ़े छह सौ करोड़ का खर्च हुए।
उन्होंने कहा कि इतना उत्साह तभी होता है जब सेवक से विधाता खुश होता है। नई एक्सप्रेस वे पर चलने का सौभाग्य मिला, ये सड़क लोगों के जीवन को आसान बनाएगी। यह सड़क मात्र 500 दिन में बनकर तैयार हुई है और पूरी तरह आधुनिक तकनीक से लैस है। इससे दिल्ली को जाम से मुक्ति मिलेगी तथा प्रदूषण भी 30 फीसदी तक कम होगा।
मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता। इससे सबको फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पहले एक दिन में सिर्फ 12 किमी हाईवे बनता था अब 27 किमी बनता है। भारत माता प्रोजेक्ट के तहत 35 हजार किमी हाईवे बनाया, हाईवे ही नहीं रेल नेटवर्क का भी विकास किया।