CRPF के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (10:45 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की भूमिका अहम है।
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ की पहचान उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए है। भारत के सुरक्षा ढांचे में इसकी एक अहम भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में उसकी भूमिका सराहनीय है।'
 

Greetings to all courageous @crpfindia personnel and their families on the force’s Raising Day. The CRPF is known for its valour and professionalism. It has a key role in India’s security apparatus. Their contributions to further national unity are appreciable.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2021
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
 
1939 में 27 जुलाई को क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में CRPF का गठन हुआ था। आजादी के बाद 28 दिसंबर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी