पीएम मोदी पेरिस पहुंचे

रविवार, 29 नवंबर 2015 (16:56 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर 30 नवम्बर को पेरिस में होने वाले कांफ्रेंस ऑफ पार्टिज- (सीओपी) 21 में हिस्सा लेने के लिए रविवार को फ्रांस पहुंच गए।  

पेरिस रवानगी से पहले मोदी ने ट्वीट किया कि वे वहां जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सोमवार से शुरू होने वाले एक अहम सम्मेलन सीओपी-21 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और वहां पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को उठाएगे।

इस सम्मेलन में भारतीय पैवेलियन का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर देश के प्रकृति प्रेम तथा पर्यावरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की झलक मिलेगी।  इस सम्मेलन का लक्ष्य ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को सीमित कर धरती को तापमान को बढ़ने से रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते पर पहुंचना है।

इस दौरान मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन के मसले पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नवाचार मिशन पर आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें