मोदी ने सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए इसे घिनौना कृत्य करार दिया और कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने समस्त देशवासियों से शहीद और घायल जवानों के परिजनों के लिए साथ एकजुट खड़े होने का अनुरोध किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस हमले में 42 जवान शहीद हुए और कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।