अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमने इस महीने की शुरुआत में छह करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12,000 करोड़ रुपए स्थानांतरित करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के प्रयासों और सरकारी नीतियों के कॉम्बिनेशन की वजह से खाद्यान्न और अनाज के उत्पादन में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल। सरकार का प्रयास है कि खेती की लागत कम हो, किसान का खर्च कम हो। सरकार द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से किसानों के अनेक खर्चो को पूरा करने की मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भी कोई भूखा और कुपोषित- Malnourished ना रहे, इसकी भी एक बड़ी जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले तीन दिनों में आप इसी दिशा में गंभीर मंथन करेंगे।
प्रधानमंत्री के अनुसार, सरकार का जोर कृषि टेक्नॉलॉजी आधारित 'स्टार्ट अप्स' को प्रमोट करने पर भी है ताकि स्मार्ट और प्रिसिजन एग्रीकल्चर के लिए जरूरी किसानों के डेटाबेस और एग्री स्टैक का उपयोग किया जा सके।