पीएम मोदी का असम दौरा आज, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (09:04 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहेंगे। यहां वे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ एक रैली को भी संबोधित करेंगे और यह रैली दीफू में होगी। इसके अलावा मोदी 7 कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।
 
वे असम के डिब्रूगढ़ में होने वाले एक सार्वजनिक समारोह में भी हिस्सा लेंगे। यहां वे दोपहर 3 बजे के लगभग पहुंचेंगे। इस मौके पर उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद रहेंगे। मोदी के इस दौरे के लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
Koo App
PM Narendra Modi will visit Assam today and address the ’Peace, Unity and Development Rally’ in Karbi Anglong District. He will also lay the foundation stone of various development projects and dedicate 7 Cancer Hospitals to the nation. - MyGovIndia (@mygovindia) 28 Apr 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी