पुलवामा हमले पर पीएम मोदी का ट्‍वीट, शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा देश

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (10:58 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। 
ALSO READ: मोदी की सुरक्षा पर होते हैं रोजाना 1 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च
उन्होंने कहा कि भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी