Prime Minister Narendra Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में 'लखपति दीदी सम्मेलन' (Lakhpati Didi Sammelan) में कहा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं क्योंकि मेरे पास करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है। महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम करती है। हमने हजारों शौचालय बनवाए और महिलाओं को सम्मान दिया।
उन्होंने कहा कि अमूल और लिज्जत पापड़ जैसे ब्रांड महिलाओं द्वारा संचालित सफल व्यवसायों के उदाहरण हैं। मोदी ने कहा कि गांधीजी (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी) ने कहा था कि भारत की आत्मा उसके गांवों में बसती है, लेकिन मैं इसमें यह जोड़ना चाहूंगा कि महिलाएं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आत्मा हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)