प्रधानमंत्री मोदी ने की अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा

सोमवार, 2 जुलाई 2018 (10:05 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और इसे देश के 'बहुसांस्कृतिक ताने-बाने' पर हमला बताया।
 
 
मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में कल हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह अफगानिस्तान के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने पर हमला है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान सरकार की हर संभव मदद को तैयार है।
 
मोदी ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान सरकार की मदद को तैयार है।’
 
अफगानिस्तान के जलालाबाद में कल हुए आत्मघाती हमले में हिन्दुओं और सिखों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी