भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में चीतों का वेलकम करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गौरतलब है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री के कूनों आने की जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके जन्म दिवस पर 17 सितंबर को कूनो पधारेंगे। इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश होगा।
चीतो को लेकर कूनो नेशनल पार्क के वन अधिकारी तैयारियां कर रहे है। चीतों के बाड़े को तैयार करने के लिए खरपतवार, कंटीली झाड़ियों, जड़ी-बूटियों को उखाड़ने का काम कर रहे है। स्थानीय वन अधिकारियों के मुताबिक चीतो के बाड़े में कुश घास को संगमरमर घास से बदल दिया। जिससे चीतों के लिए 12 किमी लंबे नरम रिलीज बाड़े को सुरक्षित बनाया जा सके। पिछले दो हफ्तों से विशेषज्ञों के साथ 50 से अधिक लोग संगमरमर की घास के विकास के लिए जगह बनाने के लिए इन झाड़ियों और जड़ी-बूटियों को हटा रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार चीतों को विलुप्त वन्यजीव घोषित कर चुके है। मध्य प्रदेश सरकार लंबे समय चीतों को लाने का प्रयास कर रही थी। अब 17 सितंबर को कूनो में चीतों के आने के बाद सरकार की कोशिशें रंग लाने जा रही है। साल 1981 में स्थापित कूनो नेशनल पार्क 748.76 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और कूनो नेशनल पार्क डिवीजन का एक हिस्सा है जो 1235.39 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है।