पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि, कहा- कभी नहीं भूलेंगे बलिदान
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (09:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने ट्वीट किया, 'अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।'
Remembering our valorous heroes who we lost on this day in Pulwama. We will never forget their supreme sacrifice. Their courage motivates us to build a strong and developed India.
14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में घुसाने के बाद विस्फोट कर दिया था। इस हादसे में 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था।
केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मार्च 2019 में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच एजेंसी ने कहा कि भारत में आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स ने दोषियों को प्रशिक्षण दिया था।
दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने और साजिश रचने के मामले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादियों उम्रकैद की सजा सुनाई थी।