Israel-Palestine Crisis : हमास के हमले में 22 लोगों की मौत पर बोले PM मोदी- लगा गहरा सदमा, हम इजराइल के साथ खड़े हैं

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (17:46 IST)
Israel-Palestine Crisis : फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के कई बंदूकधारियों ने शनिवार को अचानक हमला करके गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ की। हमास की ओर से कई रॉकेट हमले में 22 लोगों की मौत और 200 से अधिक के घायल होने की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल पर हमास के हमले में 22 लोगों की मौत पर दुख जताया है। मोदी ने कहा कि इजराइल में आतंकी हमलों की खबर से हमें गहरा सदमा लगा है और हम इजराइल के साथ खड़े हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी की ओर से शनिवार सुबह किए गए रॉकेट हमले के बाद से इजरायल में वास्तव में युद्ध की स्थिति में है।
 
नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायल के नागरिक! हम युद्ध की स्थिति में हैं। यह कोई अभियान नहीं है...बल्कि एक युद्ध है। आज सुबह हमास ने इज़रायल और उसके नागरिकों पर आश्चर्यजनक तरीके से एक बड़ा हमला किया है। 
मैंने सुबह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों को बुलाया और देश में घुसपैठ करने वाले उग्रवादियों के मद्देनजर आबादी वाले क्षेत्रों को खाली करने का निर्देश दिया। ऑपरेशन में कई घंटों से कार्रवाई की गई है। 
ALSO READ: इजरायल का हमास पर ऑपरेशन 'स्वॉर्ड ऑफ आयरन' शुरू, कहा कीमत चुकाना होगी
मैंने व्यापक रूप से सैन्य भंडार की व्यवस्था करने के भी आदेश दिये हैं। नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी