वाराणसी। काशी से 3 बार जीत हासिल करके लगातार प्रधानमंत्री पद की हैट्रिक लगाने वाले नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद पहली बार बाबा विश्वनाथ (Vishwanath) की शरण में माथा झुकाकर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। काशी में उन्होंने भोजपुरी में जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके ऋणी हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ, मां गंगा के आशीर्वाद और काशीवासियों का असीम स्नेह मिलने के कारण वे तीसरी बार प्रधान सेवक बने हैं। काशी की जनता ने मुझे तीसरी बार प्रतिनिधि चुना जिसके चलते मैं धन्य हो गया। अब मैं यहीं का हो गया हूं।
तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल करने के बाद काशी आने पर जनता ने जोरदार स्वागत किया। सड़कों और मंदिर में बैरिकेडिंग करके जनता को रोका गया। जैसे ही सड़क से मंदिर तक मोदी का काफिला निकला तो जनता ने 'मोदी-मोदी' की हुंकार लगानी शुरू कर दी। कार मैं बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता का हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल भी मौजूद रहे।