विशेष पीएमएलए न्यायाधीश एमएस आजमी ने शराब कारोबारी के वकील को प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर 24 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। ईडी ने नौ हजार करोड़ रुपए के कथित बैंक घोटाले के मामले में माल्या पर आरोप तय किए हैं और उनसे संबंधित 12,500 करोड़ रुपए की संपत्ति को तत्काल जब्त करने की अनुमति मांगी है। पीएमएलए अदालत ने इससे पहले ईडी द्वारा दर्ज कराए गए दो मामलों में कारोबारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।