पीएनबी घोटाला : इलाहाबाद बैंक के 6 शीर्ष बैंक अधिकारियों को पद से हटाने के निर्देश

सोमवार, 14 मई 2018 (21:43 IST)
नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में भूचाल लाने वाले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में सरकार ने पीएनबी और इलाहाबाद बैंक के 6 शीर्ष बैंक अधिकारियों को पद से हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इन अधिकारियों में इलाहाबाद बैंक की एक प्रबंध निदेशक भी शामिल हैं।
 
 
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि विभाग ने दोनों बैंकों के निदेशक मंडल को घोटाले के आरोपी पीएनबी के बोर्ड स्तर के 3 अधिकारियों और 2 कार्यकारी निदेशकों तथा इलाहाबाद की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सभी अधिकार समाप्त करके पद से हटाने के निर्देश दिए हैं।
 
कुमार ने बताया कि इलाहाबाद बैंक इस संबंध में अपने निदेशक मंडल की बैठक बुलाएगा और तब वह सीबीआई के आरोपपत्र में शामिल अपनी प्रबंध निदेशक के अधिकार समाप्त करने का निर्णय लेगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पीएनबी के बोर्ड ने अपने कार्यकारी अधिकारियों को पद से हटाने का निर्णय ले लिया है।
 
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 13,000 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले मामले में मुंबई स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी