समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डिप्टी कमिश्नर आलम विजय सिंह ने रविवार को बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, ये एहतियाती तौर पर की गई गिरफ़्तारी है। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के चाचा सुखचैन सिंह और तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये गिरफ्तारी 'चेतना मार्च' निकाले जाने से एक दिन पहले की गई. अमृतपाल और नौ अन्य लोगों को असम की जेल से पंजाब की जेल में लाने की मांग को लेकर 8 अप्रैल को बठिंडा में तख़्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था। बलविंदर कौर और गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों के परिजन 22 फरवरी से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल पर बैठे थे।
Edited By Navin Rangiyal