जानकारी के मुताबिक अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा के दौरान पुलिस-प्रशासन को ठोस निर्देश दे सकते हैं। इस बैठक में अजीत डोभाल के साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी, मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों कश्मीर में हिन्दुओं की हत्याए हुई हैं। इनमें सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट, शिक्षिका रजनी बाला और गुरुवार को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई। इन हत्याओं के बाद कश्मीरी हिन्दुओं में दहशत का माहौल है।