राष्ट्रपति का वेतन बढ़कर पांच लाख रुपए महीना!

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (12:04 IST)
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय राष्ट्रपति के वेतन में 200 फीसदी तक वृद्धि की तैयारी कर रहा है। वेतन बढ़ाए जाने के संदर्भ में कैबिनेट के सामने एक प्रस्ताव जल्द ही रखा जाएगा। यदि यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है तो राष्ट्रपति का वेतन पांच लाख रुपए प्रति माह हो जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू हो जाने के बाद राष्ट्रपति का वेतन कैबिनेट सचिव से भी कम हो गया है। सरकार राष्ट्रपति के वेतन में अब 200 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी करने जा रही है।
 
सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति और राज्यपालों के वेतन में भी भारी वृद्धि होगी। उम्मीद है कि राष्ट्रपति का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट सहमति दे देगी। इसके बाद इसे संसद के आगामी शीत सत्र में मंजूरी भी मिल सकती है। 
 
इस समय राष्ट्रपति की तनख्वाह 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह है, जबकि उपराष्ट्रपति को 1.25 लाख और राज्यपाल को 1.10 लाख प्रतिमाह मिलते हैं। वेतन में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रपति 5 लाख प्रतिमाह हो जाएगी। उपराष्ट्रपति को इस प्रस्ताव को पास होने के बाद 3.5 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें