11 पत्रकारों और 4 छायाकारों को पीसीआई पुरस्कार

शनिवार, 8 नवंबर 2014 (12:43 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने गुरुवार को ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ के लिए कुल 11 पत्रकारों और 4 छाया पत्रकारों को चुना।

अधिकारियों ने बताया कि ‘ग्रामीण पत्रकारिता’ की श्रेणी में झारखंड से 'खबर मंत्र' के कोरेनलियस मिंज और मलप्पुरम से 'देशाभिमानी' के आर. सामबन को चुना गया है। दोनों को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें 25-25 हजार रुपए नकद दिए जाते हैं।

इस श्रेणी में रचनात्मक उत्कृष्टता के प्रमाणपत्र के साथ 'मलयाला मनोरमा' के शाजिल कुमार और 'आउटलुक' के उत्तम सेनगुप्ता को संयुक्त रूप से 12,500-12,500 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

विकास पत्रकारिता की श्रेणी में ‘डाउन टू अर्थ’ के कुमार संभव श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इस श्रेणी में रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए 'द हिन्दू' से राही गायकवाड़ और 'आउटलुक' से नेहा भट्ट को संयुक्त रूप से नकद पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

स्त्री शक्ति की श्रेणी में 'आउटलुक' की प्रियदर्शिनी सेन को 50,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा और इस श्रेणी में रचनात्मक उत्कृष्टता के प्रमाणपत्र से दीपका डेली, केरल के डेविस पायनादथ को नवाजा जाएगा जिन्हें 25,000 रुपए भी मिलेंगे।

फोटो पत्रकारिता की श्रेणी में यह पुरस्कार 'इंडियन एक्सप्रेस' के नीरज प्रियदर्शी को दिया जाएगा जिन्हें 50,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

पीटीआई के कमल किशोर को रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा जिसमें 25,000 रुपए का पुरस्कार शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें