Kuwait Fire : कुवैत में आग की घटना के बाद PM मोदी ने की समीक्षा बैठक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 12 जून 2024 (23:59 IST)
Kuwait fire incident case : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुवैत में आग लगने से कई भारतीयों की मौत के बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया। मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ALSO READ: कुवैत के भारतीय मजदूरों के कैंप में आग, 40 की मौत, 30 जख्मी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विदेश राज्‍य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह राहत कार्यों की निगरानी करने तथा शवों को शीघ्र वापस लाने के लिए कुवैत जा रहे हैं। मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 
दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा : मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। बयान में कहा गया कि बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, उप विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्र, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ALSO READ: Kuwait building fire : कंपनी-भवन मालिकों का लालच लील गया 41 जिंदगियां, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना
कुवैत के अधिकारियों के अनुसार बुधवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें विदेशी कर्मचारी रहते थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर भारतीय थे और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी