उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने गुजरात की वडनगर और उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने गुजरात की सीट छोड़ दी थी। इससे पहले भी इस तरह की खबरें आई थीं कि मोदी अगला चुनाव बनारस से नहीं लड़ेंगे। अत: कोई आश्चर्य नहीं कि मोदी इस बार ओड़िशा की पुरी सीट से चुनाव लड़ लें।