2,716.90 करोड़ रुपए की लागत : जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण पर 2,716.90 करोड़ रुपए की लागत आई है। सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री इसके अंदर गए और परियोजना से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने उन निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की जिन्होंने सुरंग का निर्माण पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों में काम किया।
सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी : समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी। यह सोनमर्ग से वर्ष भर संपर्क सुनिश्चित करके पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।(भाषा)