खबरों के अनुसार, इससे पहले इस पुरस्कार का नाम लता जी के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर था, जो अब बदलकर 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' कर दिया गया है। यह सम्मान पाकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए।
अवॉर्ड के बाद प्रधानमंत्री मोदी, मैं संगीत जैसे गहन विषय का जानकार तो नहीं हूं, लेकिन सांस्कृतिक बोध से मैं ये महसूस करता हूं कि संगीत एक साधना भी है, और भावना भी। मेरे लिए लता दीदी सुर साम्राज्ञी के साथ साथ मेरी बड़ी बहन भी थीं। पीढ़ियों को प्रेम और भावना का उपहार देने वाली लता दीदी से अपनी बहन जैसा प्रेम मिला हो, इससे बड़ा सौभाग्य और क्या होगा?