दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 दिसंबर को पुडुचेरी की यात्रा पर थे और इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे यह कहते हुए उपराज्यपाल किरण बेदी को तत्काल पुडुचेरी से वापस बुला लेने की मांग की कि बेदी विभिन्न योजनाओं के लागू होने में रोड़े अटका रही हैं।
बेदी ने मुख्यमंत्री की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या जुएघर की सुविधा, सड़क किनारे शराब की भट्ठी और लॉटरी टिकट की व्यापक बिक्री का मतलब विकास है। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि क्या यह अलोकतांत्रिक है कि एक प्रशासक (उपराज्यपाल) इन कवायदों पर सवाल उठाता है?