ओडिशा में 2703 नए मामले : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,703 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह माह में, एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.92 प्रतिशत है, जो एक दिन पहले 2.62 प्रतिशत थी। संक्रमित पाए गए 2,703 लोगों में 409 बच्चे भी शामिल हैं। एक जनवरी को सामने आए 298 दैनिक मामलों की तुलना में ये मामले नौ गुना अधिक हैं, जबकि मंगलवार को सामने आए 1,216 से दोगुने से अधिक है।
बुलेटिन के अनुसार, खुर्दा जिले में 78 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 8,468 हो गए। बुलेटिन में बताया गया कि 2,703 नए मामलों में से खुर्दा जिले में सर्वाधिक 926, सुंदरगढ़ में 454, कटक में 191, संबलपुर में 179 और झारसुगुड़ा में 106 मामले सामने आए।