Air India plane emergency landing in London: रॉयल एयर फोर्स (RAF) ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया के उस विमान का मार्गदर्शन कर उसे उतारने के लिए एक लड़ाकू विमान को भेजा, जिसमें बम रखे होने की धमकी दी गई थी। बाद में हालांकि विमान को लंदन में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। दूसरी ओर, मुंबई में विमानों में बम रखने की फर्जी सूचना के मामले में 7 मामले दर्ज किए हैं।
पिछले 4 दिनों में भारत भर में विभिन्न भारतीय एयरलाइन की कम से कम 25 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। कुछ विमानों का मार्ग बदला गया। ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं। (एजेंसी/वेबदुनिया)