महामारी के प्रकोप के कारण उनके कई प्रशंसक चाहकर भी उन्हें आखिरी विदाई देने कब्रिस्तान नहीं आ सके। इससे पहले, विशेष बैग में लिपटे इंदौरी के शव को श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) से सीधे कब्रिस्तान लाया गया। कब्रिस्तान के आस-पास व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
इस बीच सैम्स ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा कि इंदौरी को आज दोपहर 1 बजे दिल का दौरा पड़ा था। इससे उन्हें बचा लिया गया था, लेकिन इसके 2 घंटे बाद ही उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा और शाम 5 बजे उनका निधन हो गया।