राहुल ने ट्वीट किया- 'अगस्त 2015 में मोदी ने नगा समझौते पर हस्ताक्षर करके इतिहास रचने का दावा किया था। फरवरी 2018 आ गया, नगा समझौता कहीं दिखाई नहीं दिया। मोदीजी, पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनके शब्दों का कोई मतलब नहीं होता। # समझौता ढूंढ नहीं पा रहा हूं।'