महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने का फैसला किया था। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘कांग्रेस प्रमुख अब राजनीति के असली स्कूल से ग्रैजुएट हो चुके हैं।’
राउत ने कहा कि अपना भाषण खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री को राहुल गांधी द्वारा गले लगाना असल में नरेंद्र मोदी के लिए हैरत भरा था। राउत ने कहा, ‘यह गले लगाना नहीं था बल्कि मोदी के लिए आश्चर्य था।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए आज जैसे और ‘झटके’ होंगे।
राजग के सहयोगी दल ने आज कहा कि व्हिप जारी करने में ‘गलती’ की गई। शिवसेना के एक सूत्र ने कहा, ‘इसमें गलती थी। मुख्य सचेतक तब तक ऐसा कोई व्हिप जारी नहीं कर सकता जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर कोई फैसला ना लिया गया हो।’ (भाषा)