राहुल बोले- निर्मला तो फेल हो गईं, अब मोदी ही दें जवाब

शनिवार, 5 जनवरी 2019 (16:34 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राफेल मुद्दे पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उनके सवालों का जवाब देने में असफल रही हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए। गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया- 'रक्षामंत्री संसद में 2 घंटे तक बोली लेकिन वे मेरे द्वारा पूछे गए 2 सरल सवालों का जवाब देने में असमर्थ रही हैं।'
 
 
इसके साथ ही गांधी ने सीतारमण के संसद में दिए गए भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है- 'इस वीडियो को देखें और शेयर करें। प्रत्येक भारतीय को प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रियों से इन सवालों का जवाब पूछना चाहिए।'
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा में रक्षामंत्री ने राफेल मुद्दे पर नियम 193 के तहत 2 दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए जिस पर सदन में बैठे गांधी ने कड़ा ऐतराज जताया और आरोप लगाया कि सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी